अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
जींद . हरियाणा के जींद जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्बन एस्टेट निवासी नवीन अपने दोस्त सेक्टर छह निवासी कार्तिक के साथ कार में सवार होकर सफीदों से घर वापस लौट रहा था। उसी दौरान गांव मनोहरपुर के निकट उनकी गाड़ी लक्कड़ से भरे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। जिसमें नवीन की मौत हो गई, जबकि कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक नवीन के पिता सतबीर की शिकायत पर फरार ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, गांव गतौली निवासी सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिवस उसकी मां संतोष कार्यवश सेक्टर आठ गई हुई थी। उसी दौरान सतसंग भवन के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उसकी मां को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक बाइक समेत मौके से फरार हो गया। आसपास के राहगीरों ने उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर फरार बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment