कलपक्कम में एफबीटीआर ने 40 मेगावाट की क्षमता हासिल की
नयी दिल्ली. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटोमिक रिसर्च (आईजीसीएआर) के निदेशक बी. वेंकटरमण ने कहा है कि तमिलनाडु के कलपक्कम स्थित भारत के ‘फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर' (एफबीटीआर) ने 40 मेगावाट विद्युत उत्पादन के प्रारूप स्तर के अनुरूप सोमवार शाम अपनी क्षमता हासिल की। एफबीटीआर को 10.5 मेगावाट क्षमता के साथ 1985 में सेवा में शामिल किया गया था। वेंकटरमण ने कहा कि रिएक्टर की क्षमता क्रमिक रूप से बढ़ाई गई। एफबीटीआर की क्षमता बढ़ाने के लिए रिएक्टर में कोर को एक नये 40 मेगावाट स्तर के लिए परिवर्तित किया गया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मापदंड मापे गये। वेंकटरमण ने कहा कि रिएक्टर को नयी कोर के साथ फिर से चालू किया गया और विद्युत उत्पादन को बढ़ा कर 40 मेगावाट किया गया।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment