अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों में 46.7 फीसदी महिलाएं:अध्ययन
नयी दिल्ली. अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों में 46.7 प्रतिशत महिलाएं हैं। एक नये अध्ययन में यह जानकारी सामने आयी है। अध्ययन के मुताबिक, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, केरल और मेघालय में आयुष्मान कार्डधारक महिलाओं की संख्या पुरुष कार्डधारकों से अधिक है। इसके मुताबिक, नेटवर्क को विस्तार देते हुए उपचार के लिए करीब 27,300 निजी एवं सरकारी अस्पतालों के साथ ही योजना ने लिंग प्रतिमान के बदलाव में भी अहम योगदान दिया है क्योंकि इस योजना के तहत उपचार कराने वाले लाभार्थियों में 42 प्रतिशत से अधिक संख्या महिलाओं की रही है। अध्ययन में पाया गया कि अक्टूबर 2019 से सितंबर 2021 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के लाभार्थियों में 46.7 प्रतिशत संख्या महिलाओं की रही। इसमें पाया गया कि इसी अवधि में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, मेघालय और सिक्किम जैसे राज्यों में पुरुष लाभार्थियों के मुकाबले महिला लाभार्थियों की संख्या अधिक दर्ज की गई। अध्ययन को जारी करने के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर एस शर्मा ने कहा, ''आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना लिंग समानता और सभी के लिए समान स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच को बढ़ावा देने में एक मिसाल पेश कर रही है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment