प्रधानमंत्री बुधवार को विनिवेश पर वेबिनार को करेंगे संबोधित
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वैश्विक निवेशकों के साथ ही ढांचागत, रियल एस्टेट और कानूनी क्षेत्र के जानकारों को केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण की रणनीति, परिसंपत्ति मौद्रिकरण और वृद्धि में उनके योगदान के विषय पर संबोधित करेंगे। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) नीति आयोग के साथ मिलकर इस बजट-पश्चात परिचर्चा वेबिनार का आयोजन कर रहा है। इसमें 22 मंत्रालयों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी भी शिरकत करेंगे। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस वेबिनार में वैश्विक सॉवरेन कोष, निजी इक्विटी, वैश्विक पेंशन कोष, निवेश बैंक, परिसंपत्ति मौद्रिकरण कंपनियों के प्रतिनिधियों के अलावा कानूनी जानकार भी शामिल होंगे। इनके अलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, पश्चिम एशिया, एशिया एवं सुदूर पूर्व और ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हितधारक भी इसका हिस्सा बनेंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करेंगी।
इस वेबिनार में शामिल प्रतिभागियों से मिले मूल्यवान सुझावों का इस्तेमाल दीपम भारत सरकार के निजीकरण, परिसंपत्ति मौद्रिकरण एवं विनिवेश कार्यक्रम के लिए सशक्त क्रियान्वयन रणनीति तैयार करने में करेगा। सरकार ने अगले वित्त वर्ष के बजट में केंद्रीय उपक्रमों के विनिवेश से 65,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment