कोचिंग पढ़ने गए छात्र की चाकू से गोद से हत्या...!
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बुधवार को कोचिंग पढ़ने आए छात्र की एक अन्य आरोपी छात्र ने चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज में इंटर का छात्र सागर सिंह (20) सुबह कॉलेज के सामने कोचिंग पढ़ने आया था उसी दौरान आरोपी सूर्य प्रकाश नामक एक छात्र अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और सागर पर चाकू से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि सागर को मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर मंगलवार को विवाद हुआ था संभवत: उसी कारण यह हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment