छात्रावास में नाश्ता करने के बाद सात छात्राएं बीमार, जांच के आदेश
गाजियाबाद(उप्र)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित नार्थ इंडिया टेक्सटाइल रिसर्च एसोसिएशन के परिसर में बुधवार को छात्रावास की कैंटीन में नाश्ता करने के बाद सात छात्राएं बीमार पड़ गईं। इस घटने को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आरके सिंह ने छानबीन के लिए एक जांच समिति गठित है। समिति 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि पीने के पानी, सब्जियों और खाद्य तेलों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि मिलावट पाये जाने की स्थिति में कैंटीन संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संस्थान का तकनीकी परिसर संजय नगर में स्थित है। बीटेक छात्राओं को नाश्ता करने के बाद चक्कर, पेट दर्द और उल्टी होने की समस्या हुई। प्रबंधन ने उन्हें तुरंत एक अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें इलाज के लिए आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे। सात में से चार लड़कियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि तीन का इलाज चल रहा है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment