रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, 2 साल के बाद अब फिर से रेलवे देगा कंबल-चादर
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने एक बार फिर ये बड़ी सुविधा बहाल करने का ऐलान किया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। दरअसल रेल मंत्रालय लंबी दूरी की ट्रेनों में फिर से यात्रियों को कंबल और बेडिंग देने का ऐलान किया है। भारतीय रेलवे ने मार्च-2020 से यात्रियों को चादर, तकिया और कंबल देना बंद कर दिया था। कोरोना महामारी की वजह से यात्रियों को ये सुविधा नहीं मिल रही थी. लेकिन अब रेलवे ने तत्काल प्रभाव से इस सेवा को लागू करने का ऐलान किया है। यानी आज से यात्रियों को सफर के दौरान कंबल और चादर मिलेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए. । रेलवे की ओर से सभी ट्रेनों के एसी कोचों (AC Coach) में कंबल, तकिया और चादर की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। गरीब रथ जैसी ट्रेनों में ये वैकल्पिक सुविधा है। अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए रेलवे ने इस सुविधा का बहाल करने का निर्णय लिया है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment