अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
नोएडा (उप्र). नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि होंडा चौक के पास शुक्रवार रात को एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना में तावेज (20) की मौत हो गई। तावेज कन्नौज का निवासी था। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के एलजी गोल चक्कर के पास सड़क पर पैदल जा रहे हरि ओम (51) नामक व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। वहीं, दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस- वे पर बीती रात को एक कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस घटना में रवि कुमार (37) की मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 126 क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। घटना में एक व्यक्ति शशांक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment