कार पेड़ से टकराई, तीन लोगों की मौत, दो घायल
अनूपपुर . मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार को एक कार के पेड़ से टकरा जाने से इसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गये। राजेन्द्र ग्राम पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे राजेन्द्र ग्राम के पास करौंदी तिराहे पर हुई। उन्होंने कहा कि पेड़ से टकराने के बाद कार के दो टुकड़े हो गए, जिससे इसमें सवार वर्षा श्रीवास्तव (19), सुबोध श्रीवास्तव (24) एवं मनु सिंह (20) की मौके पर मौत हो गई। पाल ने बताया कि इस हादसे में दो लोग सौरभ शर्मा (22) एवं दिव्यांशु श्रीवास्तव (22) घायल हो गए, जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र, राजेन्द्र ग्राम में भर्ती कराया गया है। दोनों घायल आगे की सीट पर बैठे थे और हादसे के समय कार का एयर बैग खुलने से दोनों की जान बच गई। उन्होंने बताया कि हादसे के वक्त ये लोग सौरभ शर्मा की नई कार में सवार होकर अनूपपुर से अमरकंटक नर्मदा दर्शन के लिए जा रहे थे।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment