दो पक्षों के बीच मारपीट में एक की मौत
कोटद्वार. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गाड़ीघाट के झूलापुल क्षेत्र में हुई घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया जिसे शांत करने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष के लोगों ने किसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों पर कथित तौर पर फावड़े और गेती से वार कर दिया जिससे चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कोटद्वार बेस चिकित्सालय पहुंचाया जहां अस्पताल में उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया। दोनों पक्षों के लोग अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे हैं। कोटद्वार के पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली ने बताया कि अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आयी है लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में इनके बीच काफी दिनों से रंजिश होने की बात सामने आयी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment