ओडिशा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान हर दिन पांच घंटे कामकाज होगा
भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा का 25 मार्च से शुरू हो रहा बजट सत्र एक दिन में पांच घंटे चलेगा और इसे दो भागों में विभाजित किया जाएगा। विधानसभ अध्यक्ष एसएन पात्रो ने यह जानकारी दी। इस संबंध में फैसला मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में लिया गया। बजट सत्र 31 मार्च तक जारी रहेगा।
पात्रो ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सदन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे और फिर शाम चार बजे से शाम छह बजे तक पांच घंटों के लिए चलेग। इस दौरान कोविड-19 संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।'' बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंघ मिश्रा ने विधानसभा के भीतर पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति देने की मांग उठाई, लेकिन दिशा-निर्देशों के तहत सदस्यों के बीच सामाजिक दूरी का नियम बनाए रखने के लिए इस मांग को ठुकरा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सत्र शुरू होने से पहले सभी मंत्रियों, विधायकों और विधानसभा कर्मियों की कोविड-19 जांच की जाएगी।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment