मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत
ललितपुर (उप्र). उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के प्यासा गांव में बुधवार को मिट्टी से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली नहर में पलट गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मड़ावरा तहसील क्षेत्र के उप जिला अधिकारी (एसडीएम) एसके पांडेय ने बताया कि बुधवार सुबह रनगवां गांव के रहने वाले मजदूर प्रीतम कुशवाहा (30) और घंसू कुशवाहा (20) ईंट पथाई के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली में मिट्टी भरने डोंगरा खुर्द गांव गए थे। उन्होंने बताया कि लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर मनुआ गांव के पास रोहणी नहर में पलट गई।
पांडेय के मुताबिक, इस हादसे में दोनों मजदूरों की ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबकर मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि पुलिस ने मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment