किराएदार ने ही कैश और आभूषण उड़ाए, 1 माह पहले ही किराए पर दिया था कमरा
बहादुरगढ़। हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में एक किराएदार ने ही मकान मालिक की अलमारी तोड़कर कैश और आभूषण चोरी कर लिए। शहर थाना पुलिस ने आरोपी किराएदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर के छोटूराम पार्क स्थित फाउंडेशन पब्लिक स्कूल के पास गली नंबर-1 में रहने वाले रामकुमार ने बताया कि उनके घर में 5 कमरे है, जिन्हें उन्होंने किराए पर दिया हुआ है। साथ ही शहर के ही पटेल नगर में वह नया मकान बना रहा है, जिसमें चिनाई का काम चल रहा है। रविवार को वह पटेल नगर स्थित मकान पर गए हुए थे। पीछे से उनके कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखा 1 लाख रुपए का कैश और सोने की 4 अंगुठी चोरी कर ली।
पुलिस के अनुसार रामकुमार की माने तो चोरी उनके घर में ही रहने वाले एक किराएदार ने की है, लेकिन किराएदार का नाम पता उन्हें मालूम नहीं है, चूंकि एक माह पहले ही उन्होंने उसे 2 हजार रुपए किराए पर कमरा दिया था। उस वक्त आरोपी ने खुद के पास कोई आईडी नहीं होने की बात की थी। साथ ही कहा था कि जब वह घर जाएगा तो आईडी लाकर उन्हें दे देगा। चोरी की वारदात के बाद से किराएदार गायब है। उन्होंने चोरी का शक किराएदार पर ही जताया है। पुलिस ने अज्ञात किराएदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment