माली ने नलसाज की हत्या की...!
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक कुत्ते को लेकर एक माली ने एक नलसाज (प्लंबर) की कथित रूप से कैंची घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि विक्टोरिया पार्क में आरोपी माली छत्रपाल ने मुस्तकीम नाम के नलसाज को कैंची घोंप दी। उन्होंने बताया कि 27 वर्षीय मुस्तकीम बिहार के अररिया का रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक, मुस्तकीम को यह पसंद नहीं था कि आरोपी छत्रपाल कुत्ते को खाना खिलाए, क्योंकि कुत्ता उसपर अक्सर भौंकता था। पुलिस ने बताया कि पिछले हफ्ते जब कुत्ता मुस्तकीम पर भौंका तो उसने जानवर को चाकू से जख्मी कर दिया और आरोपी छत्रपाल तबसे जख्मी कुत्ते का ध्यान रख रहा था। रविवार को मुस्तकीम ने आरोपी छत्रपाल द्वारा कुत्ते को खाना खिलाने पर आपत्ति जताई तो दोनों में हाथापाई हो गई और आरोपी छत्रपाल ने अपनी कैंची मुस्तकीम के सीने में घोंप दी। इंदिरापुरम के क्षेत्राधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि मुस्तकीम जख्मी हालत में अपने एक रिश्तेदार के यहां गया, जो उसे निजी अस्पताल लेकर गई, जहां मुस्तकीम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी छत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।






.jpg)
.jpg)

.jpg)
Leave A Comment