ब्रेकिंग न्यूज़

 मोदी की तारीफ़ कहा ….तेरा जादू चल गया-  सिन्हा

नई दिल्ली . मुश्किल से तीन महीने ही गुजरे हैं, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते थे। वे बीजेपी में रहते हुए भी पिछले कई साल से पार्टी नेतृत्व और पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते थे। लेकिन, अब कांग्रेस में रहते हुए भी न सिर्फ उनका प्रधानमंत्री मोदी के प्रति नजरिया बदलने लगा है, बल्कि उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ने का अंजाद भी बदलने लगा है। फिलहाल उन्होंने सोमवार को जी7 के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हुई पीएम मोदी की द्विपक्षीय बातचीत की जमकर तारीफ की है, जिसमें मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से कश्मीर पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को स्पष्ट तौर पर खारिज कर दिया है।   कश्मीर पर मध्यस्थता की बात पीएम ने खारिज की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 7 शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्तता वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया था। फ्रांस में हुए जी 7 सम्मेलन के दौरान सबकी निगाहें ट्रंप और मोदी की इसी मुलाकात पर टिकी हुईं थीं। क्योंकि, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार कश्मीर पर मध्यस्थता या बातचीत में मदद की पेशकश कर चुके थे। एक बार तो इमरान खान से मुलाकात के दौरान उन्होंने झूठा दावा तक कर दिया था कि खुद पीएम मोदी ने उनसे कश्मीर पर मध्यस्थता करने की इच्छा रखी है। लेकिन, सोमवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक बता दिया कि ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं।’  शत्रुघ्न ने कहा- तेरा जादू चल गया ट्रंप के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी का अंदाज जनता को भी बहुत पसंद आ रहा है और अब पूर्व बॉलीवुड स्टार और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा भी उसके कायल हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए लिखा है कि ‘भले ही वो फिल्म ना चली हो’, लेकिन ‘तेरा जादू चल गया’! उन्होंने लिखा है- “माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जब हम सब सांसें रोके इंतजार कर रहे थे, आपने फ्रांस में जी7 के दौरान द्विपक्षीय बातचीत को बहुत ही अच्छे तरीके से हैंडल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ आपकी घनिष्ठता और केमिस्ट्री जाहिरा तौर पर सबके लिए देखने लायक थी। आपके करिश्मे और कूटनीति के साथ राष्ट्रपति ट्रंप के जादू ने दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में अद्भूत काम किया है। ‘भले ही वो फिल्म ना चली हो’, लेकिन ‘तेरा जादू चल गया’! लॉन्ग लिव इंडो अमेरिकन टाइज! लॉन्ग लिव”   पहले देते थे मोदी के खिलाफ बयान गौतलब है कि शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ लगातार की बयानबाजी और पार्टी विरोधी मोर्चे की आवाज बनने के चलते पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पटना साहिब सीट से टिकट नहीं दिया था। तब खुद शॉटगन वहां कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पहुंच गए थे और पत्नी को लखनऊ से समाजवादी पार्टी की साइकिल थमा दी थी। लेकिन, जब मतदान की बारी आई तो मतदाताओं ने दूसरों को ‘खामोश-खामोश’ कहने वाले बिहारी बाबू को ही ईवीएम के बटन से खामोश कर दिया। उनकी पत्नी भी लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से चुनाव हार गईं। जबकि, शत्रुघ्न को खुद उनके मित्र और केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ही सियासी मात दी थी। लेकिन, अब फिर से बिहारी बाबू के अंदाज बदले-बदले नजर आ रहे हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english