प्रधानमंत्री ने कहा-स्वतंत्रता की 75 वर्ष की यात्रा उतार चढ़ाव वाली रही, लेकिन आतंकवाद और छद्म युद्ध की चुनौतियों के बावजूद देश आगे बढ़ता रहा है
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत की तरक्की के लिए महिलाओं का सम्मान एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और उन्होंने ‘नारी शक्ति’ का समर्थन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि बोलने में और आचरण में ‘‘हम ऐसा कुछ न करें जो महिलाओं का सम्मान कम करता हो।’’प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘हमारे आचरण में विकृति आ गयी है और हम कभी-कभी महिलाओं का अपमान करते हैं। क्या हम अपने व्यवहार और मूल्यों में इससे छुटकारा पाने का संकल्प ले सकते हैं।’’प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष की यात्रा अनेक उतार-चढाव भरी रही है, लेकिन दुख-सुख के बावजूद देशवासियों ने हार नहीं मानी। उन्होंने कहा कि सैंकडों वर्ष की गुलामी भी देशवासियों की जिद नहीं तोड सकी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और छद्म युद्ध ने समय-समय पर चुनौती प्रस्तुत की। लेकिन इसके बावजूद देश आगे बढता रहा।श्री मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment