उधार में दिए पैसे वापस मांगे तो महिला शिक्षक को जिंदा जला दिया...!
जयपुर। राजस्थान में एक महिला शिक्षक को आरोपियों ने जिंदा जला दिया। करीब 7 दिन पहले की इस वारदात का वीडियो आज सामने आया है। यह भयावह मामला राज्य के किसी दूर-दराज के इलाके का नहीं, ऐन राजधानी का है। उस महिला का कसूर इतना था कि वह आरोपियों से काफी दिन पहले अपने उधार दिए पैसे मांग रही थी। बुरी तरह झुलसी टीचर ने मंगलवार देर रात हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 अगस्त को जयपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर रायसर गांव की है। सुबह आठ बजे रैगरों के मोहल्ले में एक स्कूल की टीचर अनीता रेगर (32) अपने बेटे राजवीर (6) के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान कुछ आरोपियों ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। अनीता खुद को बचाने के लिए पास ही में कालू राम रैगर के घर में घुस गई। इसके बाद आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर अनीता को आग लगा दी। महिला चीखती, चिल्लाती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। जयपुर ग्रामीण के एएसपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने आरोपियों के नाम बताए हैं। जांच चल रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment