जन्म के बाद नवजात को पोखर में फेंका, अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज
भिवानी (हरियाणा)। भिवानी में दिनोद गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समीप तालाब में मंगलवार सुबह एक मृत नवजात शिशु मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। गांव के निवर्तमान सरपंच राजपाल ने बताया कि शव के आसपास ग्रामीणों को कुत्ते मंडराते दिखे तब इसका पता चला और फिर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जांच अधिकारी एएसआई राजेश के अनुसार पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि पैदा होने के बाद किसी ने बच्चे को तालाब में फेंक दिया और डूबने से उसकी मौत हो गई। एएसआई राजेश ने बताया कि पुलिस नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराएगी और उसका डीएनए सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment