उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ का निलंबन हटाने में सक्रिय मदद करने को कहा
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने भारत में अण्डर 17 महिला विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित करने और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा द्वारा अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ के निलंबन को रद्द किये जाने के मामले में केन्द्र से सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। केन्द्र ने शीर्ष न्यायालय को बताया है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ-फीफा के साथ दो बार बैठक की है और भारत में विश्व कप की मेजबानी को लेकर समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने कल तीसरे पक्ष के अनुचित हस्तक्षेप के आरोप में अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ को निलंबित कर दिया था। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने प्रशासनिक समिति के गठन को तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप माना है। फीफा के निलंबन के आदेश बाद केन्द्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय से इस मामले की सुनवाई शीघ्र करने का आग्रह किया था।
फीफा अण्डर 17 महिला विश्व कप 2022 का आयोजन भारत में 11 से 30 अक्टूबर के बीच किया जाना है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment