बिना आधार कार्ड अब नहीं मिलेगी कोई सब्सिडी...!
नई दिल्ली। आप सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लेना चाहते और अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवाया है, तो फिर ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर साफ कर दिया है कि ये सभी लाभ पाने के लिए आधार या फिर आधार रजिस्ट्रेशन स्लिप जरूरी है।
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 11 अगस्त को ये सर्कुलर सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को जारी किया है। इसमें आधार के लिए निर्धारित नियमों को सख्त करते हुए कहा गया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सिर्फ आधार रखने वाले नागरिकों को ही योजनाओं और सब्सिडी का फायदा मिले। अभी तक आधार ना होने पर पहचान के अन्य दस्तादेज दिखाकर सब्सिडी और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
सर्कुलर में साफतौर पर कहा गया है कि आधार अधिनियम-7 के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास आधार नंबर नहीं है, उसे तत्काल इसके लिए आवेदन करना होगा और प्राप्त एनरोलमेंट स्लिप अन्य पहचान दस्तावेजों के साथ दिखाकर ही सब्सिडी या सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है, अगर किसी व्यक्ति के पास आधार कार्ड या और एनरोलमेंट स्लिप नहीं है, तो फिर अन्य दस्तावेजों को दिखाकर अब सरकारी छूट नहीं मिल पाएगी।
प्राधिकरण का ये नया सर्कुलर दरअसल, यह सुनिश्चित करने में कारगर होगा कि सरकारी सब्सिडी का फायदा सिर्फ ऐसे ही लोगों को ही प्राप्त हो, जो आधार से जुड़े हों या जुडऩे की प्रक्रिया में हों। इसमें बताया गया कि देश में 99 फीसदी वयस्कों के पास वर्तमान में आधार कार्ड है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सख्ती से आधार से संबंधित खामियां दूर करने में मदद मिलेगी।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment