सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से कुंड में डूबा छात्र...!
अजमेर। कृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा अजयपाल के दर्शनों के लिए गए स्कूली छात्र का सेल्फी लेते समय पैर फिसल गया और वह कुंड में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को निकलवाकर जेएलएन अस्पताल की मॉच्र्यूरी में रखवाया। गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम दौराई निवासी अंकित चौहान (19) पुत्र दिनेश शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने तीन चचेरे भाइयों के साथ बाबा अजयपाल गया था। जहां मंदिर में दर्शन करने के बाद में वह अपने भाइयों के साथ कुंड पर पहुंच कर सेल्फी ले रहा था। उस दौरान पैर फिसलने से वह वहां बने पानी के कुंड में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। इस पर उसके साथ गए बच्चों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने बाहर निकाला। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मॉच्र्यूरी में रखवाया। जहां शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ। मृतक 12 वीं कक्षा का छात्र था।
--







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment