गड्ढों के कारण सड़क हादसों में 2018-2020 के दौरान 5,000 से अधिक लोगों की मौत हुई
नयी दिल्ली। वर्ष 2018 से 2020 के बीच गड्ढों के कारण हुए सड़क हादसों में 5,626 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी सरकार के हालिया आंकड़ों में दी गई। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2018, 2019 और 2020 में गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की कुल संख्या क्रमशः 2,015, 2,140 और 1,471 थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल में, कहा था कि मंत्रालय ने शिक्षा, इंजीनियरिंग (सड़क और वाहन दोनों), प्रवर्तन और आपातकालीन देखभाल के आधार पर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए एक बहु-आयामी रणनीति तैयार की है। गडकरी ने कहा था कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर ‘ब्लैक स्पॉट' (दुर्घटना संभावित स्थानों) की पहचान और सुधार को उच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि योजना के स्तर पर सड़क सुरक्षा को सड़क डिजाइन का एक अभिन्न अंग बना दिया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment