तीन लोगों की हत्या...!
खूंटी. झारखंड के खूंटी जिले में तीन लोगों की कथित तौर पर उनके ही एक रिश्तेदार ने हत्या कर दी जिनमें एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं। खूंटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि घटना रविवार रात को खूंटी थाना क्षेत्र के तहत चंडीडीह गांव में घटी। आरोपी की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के गजगांव निवासी हेमंत पूर्ति के रूप में की गयी है। खूंटी थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार ने कहा, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि आरोपी पूर्ति ने नशे की हालत में अपराध को अंजाम दिया। अपराध में इस्तेमाल फावड़े को बरामद कर लिया गया है।'' कुमार ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान 65 साल के बिटना मुंडा, उनके 25 साल के बेटे सुदा मुंडा और एक अन्य ग्रामीण विकास महतो के रूप में की गयी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment