मथुरा में श्रद्धालुओं की मदद के लिए जल्द ही बांके बिहारी कॉरिडोर बनाएगी सरकार : मंत्री
मथुरा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की मदद के लिए जल्द ही बांके बिहारी कॉरिडोर बनाएगी। उप्र के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "गलियारे के जरिये एक बार में 50 हजार से अधिक भक्तों को दर्शन करने की सुविधा होगी ।'' उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण इस तरह किया जाएगा कि श्रद्धालु पवित्र यमुना में डुबकी लगाकर सीधे कॉरिडोर से मंदिर पहुंच सकें। मंत्री ने कहा कि मंदिर की प्राचीन संरचना को बरकरार रखते हुए मंदिर का क्षेत्र विशेष रूप से चौक (खुला क्षेत्र जहां से श्रद्धालु दर्शन करते हैं) का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरफ से कोई बाधा नहीं आएगी क्योंकि कॉरिडोर के लिए जमीन देने वाले लोगों को उचित दरों पर मुआवजा मिलेगा। गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात मंगला आरती के समय मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं के अचानक जमा होने के बाद मची भगदड़ में दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गयी थी और सात अन्य घायल हो गये थे ।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment