दुर्घटना में स्कूल के तीन छात्रों की मौत, एक घायल
होशियारपुर (पंजाब). होशियारपुर जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर दसूया इलाके में सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है। उसकी पहचान जसपाल सिंह के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दो छात्र मोटरसाइकिल पर सवार थे, जबकि दो अन्य छात्र पैदल जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को जालंधर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि सभी छात्र दसूया के एक स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना एक गुरुद्वारे के सामने एक फ्लाईओवर पर हुई। सिंह ने बताया कि मृतक छात्र बाहरवीं और नौवीं कक्षा में पढ़ते थे।



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment