प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन मामले में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय-ई.डी. ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज किया है। इस नीति में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य कथित रूप से शामिल हैं। ई.डी. ने सी.बी.आई. की एफ.आई.आर. पर संज्ञान लेने के बाद मनी लॉड्रिंग निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। एफ.आई.आर. में सिसोदिया सहित 14 अन्य लोगों के नाम दर्ज हैं।
ईडी जांच के दौरान इस बात का विश्लेषण करेगा कि क्या इस योजना और संबंधित संस्थाओं की नीति-निर्माण में शामिल व्यक्तियों और कंपनियों ने पीएमएलए की परिभाषा के तहत गलत तरीके से आय के साधन उत्पन्न किये और क्या अवैध या बेनामी संपत्ति तैयार की।
ई.डी. को मनी लॉड्रिंग के अपराध में शामिल लोगों की सम्पंत्तियों को जब्त करने, गिरफ्तार करने और मुकदमा चलाने का अधिकार है। सी.बी.आई. ने आबकारी नीति को लेकर दिल्ली में मनीष सिसोदिया के आवास सहित कईं स्थानों पर छापे मारे थे। श्री सिसोदिया के पास आबकारी और शिक्षा सहित दिल्ली सरकार के कई विभाग हैं।



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment