नेशनल कॉफ्रेंस जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव अकेले लडेंगी
नई दिल्ली। नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। नेशनल कांफ्रेंस गुपकार गठबंधन में शामिल किसी भी दल के साथ मिलकर चुनाव नहीं लडेगी। इस बारे में पार्टी की प्रांतीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया। समिति ने कहा कि पार्टी को जम्मू-कश्मीर की सभी नब्बे विधानसभा सीटों पर चुनाव लडना चाहिए।
नेशनल कांफ्रेंस के इस बयान से पता चलता है कि गुपकार गठबंधन टूटने के कगार पर है। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद यह गठबंधन पांच अगस्त 2019 के बाद अस्तित्व में आया था। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आवामी नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई-एम और सीपीआई शामिल हैं। यह अनुच्छेद-370 बहाल करने के मुद्दे पर संघर्ष के लिए गठित किया गया था।
ट्वीट में पार्टी ने कहा कि बैठक में शामिल सदस्यों ने गुपकार गठबंधन में शामिल दलों के नेशनल कांफ्रेंस को निशाना बनाकर दिए गए बयानों, भाषणों पर रोष व्यक्त किया। नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पहचान को बचाए रखने का एकमात्र रास्ता पहले स्वयं का नामांकन कराना और फिर बड़ी संख्या में मतदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रांतीय समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस को सभी नब्बे विधानसभा सीटों के चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment