धारदार हथियार से लड़की की हत्या, मां गंभीर रूप से घायल
महाराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमलाकर एक लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसकी मां को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बुधवार को बताया कि पनियरा थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में मंगलवार की रात एक लड़की काजल (17) और उसकी मां पिंकी अपने घर के बाहर बैठी थीं। उसी दौरान तीन-चार लोगों ने अचानक धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद अंधेरे में भाग निकले। उन्होंने बताया कि इस घटना में लड़की की मौत हो गयी जबकि उसकी मां को गम्भीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि इस सिलसिले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment