ट्यूशन से लौट रही किशोरी की चाकू घोंपकर हत्या
वलसाड. गुजरात के वलसाड जिले में बृहस्पतिवार को चाकू मारकर 18 साल की एक किशोरी की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके अनुसार दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और तीसरे की तलाश की जा रही है। उसके मुताबिक उमरगाम तहसील के दाहद गांव में 12वीं कक्षा की यह छात्रा ट्यूशन से स्कूटर से लौट रही थी, तब यह घटना घटी। जिला पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह झाला ने कहा, ‘‘ उसके घर के समीप एक किशोर ने उसे रोका। वह नाराज था क्योंकि उसने उसे किसी अन्य किशोर से बात करते हुए देख लिया था। उनके बीच गरमागरम बहस हुई और किशोर ने चाकू निकालकर उसके पेट, पैरों एवं गले पर वार किए। '' झाला के अनुसार किशोरी की मौके पर ही मौत हो गयी । इस संबंध में दो संदिग्ध पकड़े गये हैं जबकि तीसरे को हिरासत में लेने के लिए इलाके को घेर लिया गया है।
-file photo



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment