कर्मचारी राज्य बीमा निगम की सामाजिक सुरक्षा योजना से जून में 15.47 लाख नये अंशधारक जुड़े
नयी दिल्ली । ईएसआईसी द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजना से जून, 2022 में लगभग 15.47 लाख नये अंशधारक शामिल हुए। आधिकारिक आंकड़ों में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। ताजा आंकड़े एक रिपोर्ट का हिस्सा है, जिसका शीर्षक ‘भारत में रोजगार के परिप्रेक्ष्य से पेरोल आंकड़े-जून-2022' है। इसे राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के साथ कुल नये नामांकन 2021-22 में बढ़कर 1.49 करोड़ हो गए। यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख नये अंशधारक शामिल हुए थे।
रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से जून, 2022 तक ईएसआईसी के साथ कुल नये नामांकन 6.92 करोड़ थे।
एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नये सदस्यों से आंकड़ों पर आधारित हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जून, 2022 में ईपीएफओ के साथ शुद्ध नये नामांकन 18.36 लाख थे। इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से जून, 2022 तक लगभग 5.59 करोड़ (सकल) नये लोग कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि चूंकि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से है, इसलिए इनमें दोहराव संभव है।



.jpg)
.jpg)



.jpeg)

Leave A Comment