कार दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 9 घायल, प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया
नई दिल्ली। गुजरात के अरावली जिले में शुक्रवार को एक कार की टक्कर से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना अरावली के मालपुर तालुका के कृष्णापुर गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार श्रद्धालु भद्रवी पूनम मेले में शामिल होने के लिए पैदल अंबाजी मंदिर की ओर जा रहे थे।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के निकट परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अरावली जिला अधिकारी को घायलों का समय पर आवश्यक चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने को कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सडक दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि पीडितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment