आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच घायल
सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत की मौत हो गई जबकि पांच अन्य झुलस गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । मौके पर पहुंचे गढ़वा पुलिस थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि यह घटना सिंगरौली जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया जंगल में एक खेत में हुई। उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन लोगों की आकाशीय बिजली से मौके पर ही मौत हो गई और दो महिलाओं सहित पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए चितरंगी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। उपाध्याय ने बताया कि घटना के वक्त ग्राम मिसिरगवां एवं शिवपुरवा के ये लोग खेत में काम कर रहे थे और मवेशियों को चरा रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान श्याम लाल कोल (55), मेरु प्रसाद साकेत (52) एवं लक्ष्मण प्रसाद कोल (40) के रूप में की गई है।(प्रतीकात्मक फोटो)








.jpg)

Leave A Comment