ट्रक और बाइक की भिडंत, दुपहिया सवार सेना के नायब सूबेदार की मौत
जैसलमेर (राजस्थान). जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक और बाइक की टक्कर में दुपहिया सवार सैनिक की मौत हो गई। पुलिस के जांच अधिकारी उमंग सिंह ने बताया कि जैसलमेर-जोधपुर राजमार्ग पर होटल ट्यूलिप के सामने तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार सेना के नायब सूबेदार सुशील दत्त (42) की मौत हो गई, एक अन्य नायब सूबेदार एम साहू घायल हो गये। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment