जैन मंदिर से 16 मूर्तियां, चार छत्र चोरी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ललितपुर (उत्तर प्रदेश). जिले के नाराहट थाना क्षेत्र के पारोली गांव स्थित प्राचीन जैन मंदिर से 16 मूर्तियां और मूर्तियों के चार छत्र चोरी होने के संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल पाठक ने रविवार को बताया कि नाराहट थाना क्षेत्र में पारोली गांव में स्थित प्राचीन जैन मंदिर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने 16 मूर्तियां और मूर्तियों के चार छत्र चोरी कर ली। इस घटना के संदर्भ में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है। एसपी ने बताया कि नाराहट थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम भी मामले की जांच कर रही है। जब एसपी से पूछा गया कि चोरी गई मूर्तियों की कीमत क्या होगी तो उन्होंने इस संबंध में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment