प्रेमिका से हुआ झगड़ा ! वीडियो कॉल के दौरान युवक ने खुद को लगाई आग
मुंबई। मुंबई के उपनगर सांताक्रूज़ में 19 वर्षीय एक युवक ने अपने घर पर वीडियो कॉल के दौरान अपनी प्रेमिका से झगड़ा करते हुए खुद को आग लगा ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वकोला थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पीडि़त सागर परशुराम जाधव 30 फीसदी तक जल गया है और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, जाधव का गणपति के एक पंडाल में जाने के बाद सोमवार रात को अपनी महिला मित्र के किसी खास सड़क से जाने को लेकर फोन पर झगड़ा हो गया था। अधिकारी ने कहा कि गुस्से में उसने खुद को आग लगाने की धमकी दी और इसी दौरान उसकी कमीज़ के कॉलर में आग लग गई। उन्होंने कहा कि जाधव के परिवार के सदस्य घर पर थे, उन्होंने आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने युवक का बयान दर्ज कर लिया है और उसने कहा है कि उसके इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। मामले की आगे की जांच जारी है।(प्रतीकात्मक फोटो)







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment