लिफ्ट में जा रहे बच्चे को पालतू कुत्ते ने काटा, बच्चे को कराहता देख हंसती रही महिला...! केस दर्ज...!
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन में पालतू कुत्ते द्वारा एक मासूम को काटने की घटना सामने आई है। यह पूरी घटना लिफ्ट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला लिफ्ट में कुत्ते को लेकर जा रही है और इसी लिफ्ट में एक छोटा बच्चा भी सफर कर रहा है। बच्चे की पीठ पर स्कूल बैग टंगा हुआ दिख रहा है और संभवत: बच्चा ट्यूशन जा रहा है या वहां से लौट रहा है। इसी दौरान बच्चा जब लिफ्ट के दरवाजे की ओर बढ़ता है तो कुत्ता बच्चे की जांघ पर काट लेता है। कुत्ते के काटने के बाद बच्चा दर्द में कराहते हुए दिख रहा है। उसे दर्द के मारे एक पैर पर उछलता हुआ देखा जा सकता है, लेकिन इस दौरान कुत्ते का पट्टा हाथ में पकड़े महिला बच्चे का ध्यान देने की बजाय अपने कुत्ते का पट्टा पकड़कर हंसती हुई दिखती है। इस दौरान वह कुछ बोलती हुई भी नजर आती है, लेकिन सीसीटीवी कैमरा में आवाज रिकॉर्ड नहीं हुई है। इसके बाद जब लिफ्ट का दरवाजा फिर से खुलता है तो वह महिला बाहर निकल जाती है।
इस दौरान कुत्ता एक बार फिर बच्चे की तरफ लपकता है, लेकिन महिला को जैसे बच्चे के दर्द से कुछ लेना-देना ही नहीं है, वह चुपचाप चली जाती है। बच्चा इस दौरान भी दर्द से कांपता हुआ दिखता है। लिफ्ट का दरवाजा बंद होता है और अब बच्चा लिफ्ट में अकेला रह जाता है। इस दौरान वह अपने घाव को देखता है। तभी लिफ्ट फिर से खुलती है और एक व्यक्ति लिफ्ट में आता है। बच्चा उस व्यक्ति को संभवत: कुत्ते के काटने के संबंध में बताता है और वह व्यक्ति भी उसके घाव की तरफ देखता है। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है।
सोसाइटी की लिफ्ट में इस तरह से बच्चे को पालतू कुत्ते द्वारा काटे जाना गंभीर मामला है। घटना राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी का है। बच्चे ने घर जाकर अपने परिवार को इस पूरी घटना के बारे में बताया, तो दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हो गई। पीडि़त परिवार इसके बाद नंद ग्राम थाना पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
सीओ आलोक दुबे का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि महिला के कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था, लेकिन महिला ने बच्चे की कोई मदद नहीं की। यह सब कुछ लिफ्ट में हुआ था।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment