ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
बागपत (उत्तर प्रदेश। बागपत जिले में बुधवार को बस का इंतजार करते वक्त ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बागपत शहर में कलेक्ट्रेट के सामने दिल्ली-सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काठा गांव के वाहिद, उसकी पत्नी शन्नो एवं पुत्र नाजिम बड़ौत जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे, तभी बस के पीछे चल रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में शन्नो (45) और नाजिम (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहिद और स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment