हवाई अड्डे पर 51.25 लाख रुपये की सऊदी अरब, कतर की मुद्रा जब्त
नयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हरिद्वार के रहने वाले एक व्यक्ति के पास से 51 लाख रुपये से अधिक मूल्य की सऊदी और कतर की मुद्राएं बरामद की गईं और बाद में सीमा शुल्क विभाग ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने संदेह के आधार पर दुबई जाने वाले आरोपी जसविंदर सिंह के निजी सामान की तलाशी ली। बरामद की गयी 51.25 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के तहत जब्त किया गया और बाद में आरोपी जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी जसविंदर सिंह सिंह उत्तराखंड के हरिद्वार के शाहपुर का रहने वाला है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment