लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में अहम भूमिका निभाते हैं फिजियोथेरेपिस्ट: प्रधानमंत्री
लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल में अहम भूमिका निभाते हैं फिजियोथेरेपिस्ट: प्रधानमंत्री
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस (वर्ल्ड फिजिकल थेरेपी डे) के अवसर पर लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी फिजियोथेरेपिस्टों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज विश्व पीटी दिवस पर मैं उन सभी फिजियोथेरेपिस्ट के प्रयासों की सराहना करता हूं जो लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम फिजियोथेरेपी को लोकप्रिय बनाने एवं इसे और भी आधुनिक बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।'' हर साल 8 सितंबर का दिन विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस के रूप में दुनियाभर में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में फिजियोथेरेपी को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। विश्व भौतिक चिकित्सा परिसंघ द्वारा 'विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाने की घोषणा 8 सितंबर 1996 को की गई थी। मोदी ने इस अवसर पर अपने पोर्टल पर एक लेख भी साझा किया जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में फिजियोथेरेपी को लोकप्रिय बनाने के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment