सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, पांच अन्य घायल
मोतिहारी . बिहार के मोतिहारी जिले में बालू से लदे ट्रक के नीचे दब जाने के कारण चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल हो गये हैं।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर हुई। थाना प्रभारी (एसएचओ) अवनीश कुमार ने बताया कि ट्रक अचानक पलट कर तिपहिया वाहन के ऊपर गिर गया।
उन्होंने बताया कि जिस तिपहिया वाहन पर ट्रक पलट कर गिरा, उसमें कुल 10 लोग सवार थे। लिस ने बताया कि पांच मृतकों में से चार महिलाओं की उम्र 35 से 60 वर्ष की आयु के बीच थी। वहीं, आठ-वर्षीय एक लड़के ने भी दुर्घटना में जान गंवा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक और चार महिलाओं समेत अन्य घायल व्यक्तियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment