दस व्यावसायिक कोयला खदानों की ई-नीलामी कल से
नई दिल्ली। दस व्यावसायिक कोयला खदानों की ई-नीलामी कल से शुरू होगी। कोयला मंत्रालय ने व्यावसायिक कोयला खनन के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। आठ कोयला खदानों की ई-नीलामी कल और दो कोयला खदानों की बुधवार को होगी। मंत्रालय ने कहा है कि ई-नीलामी की जा रही खदानों की कुल अधिकतम उत्पादन क्षमता 39 दशमलव तीन एक मिलियन टन प्रति वर्ष है। मंत्रालय ने अब तक 85 मिलियन टन प्रति वर्ष से अधिक की कुल अधिकतम उत्पादन क्षमता वाली 43 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment