राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने देश-विदेश में 50 ठिकानों पर छापे मारे, बडी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण- एनआईए ने आतंकवादियों, गुंडा गिरोहों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरते गठजोड को तोड़ने के लिए सोमवार को देश-विदेश के 50 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तथा आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर तलाशी की गई। एनआईए दो मामलों का फिर से पंजीकरण कराने के बाद जांच कर रही है जिन्हे दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने की 26 तारीख को पंजीकृत किया था। इस तरह की आतंकी और आपराधिक गतिविधियों में शामिल भारत और विदेशों में स्थित कुछ गिरोहों की पहचान की गई और उन पर मामले दर्ज किए गए। एनआईए ने कहा है कि हाल ही में आपराधिक गिरोह और उनके सरगनाओं द्वारा व्यापारियों और डॉक्टरों सहित पेशेवरों से फिरौती की मांग से लोगों में व्यापक भय पैदा हो गया था। ये गिरोह जनता में बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने के लिए इन अपराधों को साइबर स्पेस के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं। एनआईए की जांच में यह भी पता चला है कि इस तरह के आपराधिक कृत्य स्थानीय स्तर की छिटपुट घटनाएं नहीं थी बल्कि आतंकवादी गिरोहों और तस्करों के बीच गहरी साजिश का हिस्सा थीं जो देश और अन्य देशों से संचालित की जा रही थीं। प्रवक्ता ने बताया कि गिरोहों के कई सरगना देश छोड़कर भाग गए हैं और वे अब पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment