देह व्यापार में धकेली गयी 12 महिलाएं मुक्त करायी गयी, 11 अन्य हिरासत में लिए गए
जहानाबाद (बिहार)। जहानाबाद जिला के नगर थाना क्षेत्र स्थित दो रेस्ट हाउस में पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार को कथित तौर देह व्यापार में धकेली गयी 12 महिलाओं को मुक्त कराया। इस मामले में 11 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने बताया कि दोनों रेस्ट हाउस को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों रेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। रंजन ने बताया कि जानकारी के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक पांडेय के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में वहां से 12 महिलाओं को मुक्त कराया गया तथा 11 व्यक्तियों को हिरसात में लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है जबकि मुक्त कराई गई महिलाओं को चिकित्सा जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment