सुनार की दुकान में चोरी...शटर तोड़ कर घुसे बदमाश; 2 किलो चांदी, सोना और 6 हजार कैश चुरा कर ले गए
रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव भाड़ावास में चोरों ने सुनार की दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपए की चोरी की। चोर दुकान से 2 किलो चांदी, सोना और 6 हजार रुपए कैश चोरी करके ले गए। डायल-112 पर सूचना देने के बाद पुलिस आई।
पुलिस ने बताया कि गांव भाड़ावास निवासी रोडवेज के रिटायर्ड कर्मचारी बनवारी लाल ने अपने घर के नीचे ही दुकान की हुई है। मंगलवार रात वह दुकान को अच्छी तरह बंद करके सोया था। अर्धरात्रि चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़ दिया। अंदर रखी तिजौरी का भी ताला तोड़ा और उसमें रखी 2 किलो चांदी, लाखों रुपए के सोने के आभूषण और 6 हजार रुपए कैश चोरी कर लिए। बुधवार सुबह जब बनवारी लाल उठे तो शटर टूटा मिला और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजौरी चैक करने पर आभूषण गायब मिले।
पुलिस के अनुसार नबनवारी लाल ने डायल 112 पर सूचना दी गई। डायल 112 से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने गांव भाड़ावास चौकी पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बुलाए। पुलिस ने मौके से काफी सबूत एकत्रित किए हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment