दंपती ने तालाब में कूदकर आत्महत्या की !
जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक दंपती ने कथित तौर पर तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। नोखा थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि घटना जिले के नोखा कस्बे के टंटा गांव में हुई जहां दंपती ने मंगलवार देर रात तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदन मेघवाल (25) और उनकी पत्नी राजा देवी (23) के रूप में हुई है । पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को तालाब से निकाल पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।उन्होंने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामला सीआरपीसी की धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।(प्रतीकात्मक फोटो)

.jpg)





.jpg)
.jpg)

Leave A Comment