बिहार के बेगूसराय जिले में हिंसात्मक कार्रवाई के बाद सात पुलिसकर्मी निलंबित
नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय जिले में दो बंदूकधारियों द्वारा की गई हिंसात्मक कार्रवाई के बाद ड्यूटी में चूक के कारण सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिले में कल कई स्थानों पर बाइक पर सवार चार अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद हमलावर छह थाना क्षत्रों को पार कर फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस गश्ती दल की लापरवाही के कारण अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि चारों अपराधी दो मोटरबाइक पर सवार थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल को हर हाल में अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया है। इस बीच, बेगूसराय, पटना, समस्तीपुर और मुंगेर सहित सात जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment