सरकारी अस्पताल में 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत, मंत्री ने रिपोर्ट मांगी
भुवनेश्वर। ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन.के. दास ने रविवार को क्योंझर प्रशासन से जिले के सरकारी अस्पताल के बाल रोग वार्ड में कथित लापरवाही के कारण 18 दिनों के भीतर 13 बच्चों की मौत पर रिपोर्ट मांगी। क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया, जिसके बाद मंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आयी है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई। मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हमें बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाना चाहिए। मैंने क्योंझर जिले के अधिकारियों से घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने को कहा है।'' मृतक बच्चों के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों ने शनिवार रात अस्पताल की विशेष शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) का दौरा नहीं किया, जहां गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज चल रहा था और इसके चलते बच्चों की मौत हो गई।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment