प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर अखंड पाठ का आयोजन करने वाला सिख प्रतिनिधिमंडल मोदी से मिला
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में ‘‘अखंड पाठ'' का आयोजन करने वाले सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उनसे मुलाकात की और उन्हें प्रसाद व अपना आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, यह अपने आप में एक पहला मौका है जब किसी गुरुद्वारे ने प्रधानमंत्री के लिए ‘‘अखंड पाठ'' का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 15 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित इस ‘‘अखंड पाठ'' के दौरान गुरुद्वारे की ओर से लंगर, स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था। इस ‘‘अखंड पाठ'' में हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल हुए थे।
पीएमओ ने बताया कि सिख प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से सात, लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की, उन्हें प्रसाद सौंपा और साथ ही आशीर्वाद भी दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने प्रधानमंत्री को पगड़ी बांधी और उन्हें सिरोपा भेंट किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के लंबे जीवन के लिए अरदास का भी आयोजन किया गया। पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके कुशल-क्षेम की कामना के लिए आभार व्यक्त किया। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उनके द्वारा मिले सम्मान से वह कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं और उन्हें ऐसी अनुभूति हो रही है, मानो वह सिख समुदाय का हिस्सा हैं। उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार सिख समुदाय के कल्याण के लिए कटिबद्ध है।
प्रतिनिधिमंडल ने सिख समुदाय के सम्मान और कल्याण से जुड़ी अग्रणी पहलों के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में घोषित करने, करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने, गुरुद्वारों द्वारा चलाए जा रहे लंगरों पर लगने वाले जीएसटी को हटाने, गुरु ग्रंथ साहिब की प्रतियां अफगानिस्तान से भारत लाने सहित प्रधानमंत्री के अन्य कई प्रयासों को याद किया। इस सिख प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह, अखिल भारतीय केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीर सिंह, केन्द्रीय गुरु सिंह सभा के दिल्ली इकाई के प्रमुख नवीन सिंह भंडारी, गुरुद्वारा सिंह सभा, तिलक नगर के अध्यक्ष हरबंस सिंह और गुरुद्वारा सिंह सभा के मुख्य ग्रंथी राजिंदर सिंह शामिल थे।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment