एम्स ऋषिकेश से एयर एंबुलेंस सेवा जल्द: सिंधिया
नयी दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि एयर एम्बुलेंस सुविधा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से जल्द ही चालू होने जा रही है। सिंधिया ने यहां आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के 49वें राष्ट्रीय सम्मेलन में कहा, ‘‘एयर एम्बुलेंस जल्द ही चालू होने जा रही हैं। एम्स ऋषिकेश के लिए अगले कुछ हफ्तों में अनुरोध प्रस्ताव आमंत्रित किया जाएगा ताकि हेलीकॉप्टरों को जीवन बचाने के लिए सेवा में लगाया जा सके।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं (एचईएमएस) के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ काम कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को समय रहते राजमार्गों से सीधे अस्पताल पहुंचाने के पहले केंद्र के तौर पर हम एम्स ऋषिकेश को ले रहे हैं।'' पिछले महीने, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दुर्घटना पीड़ितों को समय पर चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए हेलीकॉप्टरों के उपयोग का प्रस्ताव दिया था। मंत्रालय ने अपनी प्रायोगिक परियोजना के लिए, एयर ऑपरेटर से रुचि पत्र आमंत्रित किये थे, जो एम्स ऋषिकेश स्थित हेलीपैड से एयर एम्बुलेंस की भूमिका के लिए एकल-इंजन या दो-इंजन वाले हेलीकॉप्टर की पेशकश छह महीने की अवधि के लिए कर सकते हैं।
-







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment