सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क एहतियात टीका लगवाने की अपील की
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पात्र लाभार्थियों से नजदीकी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मुफ्त एहतियाती टीका लगवाने की अपील की है। कल कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव अभियान का अंतिम दिन है। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत एहतियाती टीके के लिए इस साल 15 जुलाई को 75 दिन का अभियान शुरू किया गया था। अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क एहतियाती टीके लगाये जा रहे हैं। अब तक 20 करोड़ 88 लाख एहतियाती टीके लगाये जा चुके हैं।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment